कोरोना वायरस को लेकर पहले जनता कर्फ्यू और अब आगामी 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया। ऐसे में मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों के लिए रसद और राशन का संकट खड़ा हो गया। लॉक डाउन में लोग घर से बाहर ना निकले और मध्यम एवं निम्न वर्गीय परिवारों तक राशंन पहुंचे, रोजी रोटी का संकट ना रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के राशन डीलरों को तत्काल राशन बांटे जाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है। लॉक डाउन के आठवें दिन राशन की दुकानों से रसद सामग्री बांटने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
राशन डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया कि रसद सामग्री के दौरान लॉकडाउन प्रभावी रहे और प्रदेश के हर एक व्यक्ति को राशन पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नियमावली लागू की है। राशन की दुकान पर आने वाले लोग दूरी बना कर राशन लेंगे। कुछ दुकानदारों ने तो राशन बांटने के नाम पर इतिहास रच दिया है। बकायदा राशन लेने वाले लोगों के लिए बैठने और खानपान की व्यवस्था भी तय की गई है।
राशन डीलर राजेश यादव ने बताया कि अजीत नगर बाजार कमेटी और राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए मानकों का पालन करने के लिए सभी राशन डीलरों से संपर्क भी किया है। साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित राशन गरीबों के घर सही मात्रा में पहुंच रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी कर रहे हैं।
मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों के राशन वितरण में कहीं कोई धांधली ना हो, कहीं कोई विवादास्पद स्थिति ना हो, हंगामा या आरोप-प्रत्यारोप का दौर ना चले, इसके लिए बाकायदा मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक टीम और स्थानीय पुलिस राशन डीलरों की दुकानों पर तैनात की गई है।