Home » देखिये आगरा का ‘बीमार’ एसएन अस्पताल, कंधे पर मरीज की ऑक्सीजन

देखिये आगरा का ‘बीमार’ एसएन अस्पताल, कंधे पर मरीज की ऑक्सीजन

by pawan sharma

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में एक बार फिर शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर ‘बीमार’ सरकारी व्यवस्था की है। यहां एक तीमारदार को अपने कंधे पर ऑक्सीजन सिलिंडर रखकर मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले जाना पड़ा।

बरहन क्षेत्र के नगला बेल निवासी ललिता टीबी विभाग में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने शुक्रवार को उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नई आठ मंजिला इमारत भेज दिया। टीबी वार्ड से अल्ट्रासाउंड केंद्र की दूरी करीब पांच सौ मीटर है। मरीज के साथ आया थी, लेकिन अल्ट्रासाउंड सेंटर तक जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में मरीज के परिजन रामबाबू कंधे पर ही ऑक्सीजन सिलिंडर को रखकर चलने लगे।

हैरानी की बात यह थी कि जा। रास्ते में सिलिंडर की ऑक्सीजन कम हो गई थी तो साथ में आई आया ने ईंट मारकर सेट किया। सरकारी मेडिकल कॉलेज की यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। जब जिम्मेदार से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला मालूम करता हूं।

Related Articles

Leave a Comment