Home » देखिए एसडीएम एत्मादपुर के सामने फूट-फूटकर रोई महिला, देवर और सभासद पर लगाए आरोप

देखिए एसडीएम एत्मादपुर के सामने फूट-फूटकर रोई महिला, देवर और सभासद पर लगाए आरोप

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील में आज रविवार को खतौनी में संशोधन और बारिसाना नाम दर्ज के लिए कैंप का आयोजन किया गया था लेकिन एक महिला अपनी समस्या लेकर एसडीएम एत्मादपुर के सामने कैंप में ही रोने लगी। महिला का कहना था कि उसका देवर उसे मकान नहीं बनाने दे रहा है और स्थानीय सभासद आवास के एवज में रुपयों की मांग कर रहा है।

दरअसल एत्मादपुर की नई बस्ती बरहम रोड निवासी पूजा देवी पत्नी अरविंद कुमार एसडीएम एत्मादपुर को अपनी समस्याएं बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगी। पूजा देवी ने एसडीएम एत्मादपुर गरिमा सिंह को बताया कि उनका पति अरविंद कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पूजा देवी अपना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन का निर्माण करा रही है तो उसमें वार्ड सभासद सूरज राठौर पुत्र अंतराम और मुकेश कुमार पुत्र राठौर अड़ंगा डाल रहे हैं। उनका देवर मुकेश आवास नहीं बनाने दे रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट तक पर उतारू हो जाता है। वहीं स्थानीय सभासद सूरज राठौर अपने दोस्त दिनेश कुमार के साथ महिला से आवास के एवज में ₹10000 की मांग कर रहे हैं।

एसडीएम गरिमा सिंह ने महिला को शांत कराकर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर के कार्यालय पर भेज दिया। जहां सीओ एत्मादपुर ने थाना पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment