243
आगरा। एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ती ने बताया कि गुड्डी देवी पत्नी स्व. निहाल सिंह निवासी बल्देव नगर गोबर चौकी ताजगंज आगरा द्वारा एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया कि प्रार्थिया की पुत्री पूनम को दिनांक 7 जून 2018 की रात्रि को ससुरालीजन बीमारी की हालात में छोड गये। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
गुड्डी देवी ने पूनम के ससुरालीजनों के विरूद्घ शमसाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया तथा मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए अनुरोध किया था। जिस पर जिलाधिकारी आगरा ने उपजिलाधिकारी फतेहाबाद को जांच के लिए नियुक्त किया था। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि वे इस संदर्भ में कोई भी जनकारी हो तो वो लिखित तथा मौखिक साक्ष्य उनके कार्यालय में 20 दिसंबर तक दे सकता है।