आगरा। पोषण माह के दौरान बाल विकास एवं पुस्टाहार विभाग की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ब्लॉक एत्मादपुर एवं खंदौली की एक साथ उपजिलाधिकारी एत्मादपुर गरिमा सिंह की अध्यक्षता में उनके निजी कक्ष में आयोजित की गयी l
बैठक में पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के साथ बाल विकास विभाग के विभिन्न सहयोगी विभागों (स्वास्थ्य विभाग ,ग्राम विकास,पंचायत विभाग , शिक्षाविभाग , खाद्य एवं रसद विभाग) ,की सहभागिता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए l पोषण एक गंभीर समस्या है समस्त विभाग के एक जुट होकर समेकित प्रयास से ही कुपोषण मुक्ति की संकल्पना को साकार किया जा सकता है l बैठक में अागनवाडी केंद्र पर कन्वर्जेंस से होने वाले विकास कार्यो की भी समीक्षा की गयी ,बालविकास परियोजना अधिकारी अम्बुज यादव ने अनागवडी केन्द्रो पर होने वाले कार्यो को GPDP में सम्मलित कराकर तीब्र गति से रेनोवेशन कराये जाने की अपेक्षा ग्राम विकास एवं पंचायत विभाग से की l
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी एत्मादपुर डॉ राजवीर सिंह ,प्रभारी चिकित्साधिकारी खंदौली डॉ उपेंद्र कुमार ,absa ब्रजराज सिंह ,पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र पटेल ,ado पंचायत के साथ बाल विकास विभाग की ब्लॉक एत्मादपुर व् खंदौली की सुपरवाइजर मौजूद रही l