फतेहाबाद। उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह और नगरपंचायत की टीम और पुलिस के साथ सोमवार को फतेहाबाद में पॉलीथिन विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर दो-दो हज़ार रुपये के नगद चालान किये गए और पकड़ी गई पॉलीथिन को नगर पंचायत की टीम को जब्त करा दिया गया।
एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कस्बे में अभियान चलाकर दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की। उन्होंने कहा कि अभी तो ये चेतावनी है। आगे अगर पॉलीथिन पकड़ी गई तो तीन महीने की सज़ा भी हो सकती है। फिलहाल इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। अभियान में उपनिरीक्षक निर्दोष कुमार सेंगर व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश के नेतृत्व में अभियान चलाकर गल्ला मंडी में एक दुकानदार से 2000 रूपये का जुर्माना वसूला।
पॉलीथिन विरोधी अभियान के संदर्भ में दुकानदारों का कहना है कि दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर प्रशासन उत्पीड़न की कार्यवाही कर रहा है। प्रशासन को पहले पॉलीथिन की फैक्ट्री बंद करानी चाहिए।