आगरा। आवास विकास सेक्टर तीन स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के वाइस प्रिंसीपल विकास वर्मा ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने आगरा मेट्रो, रोबोट, एक्सीलेटर, सोलर सिस्टम, रैन अलार्म, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉलकेनो, जैसे प्रोडक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के द्वारा स्कूल की छात्रा दिव्यांश, सौम्या व तान्या ने बारिश के पानी को इकट्ठा करके फिल्टर कर पीने लायक बनाकर पानी को बर्बाद होने से बचाने का संदेश दिया।
इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सुशील वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रिंसिपल दीपा वर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। उन्होंने आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
इस दौरान अनुराधा, नेहा, ज्योति, अनन्या, बबिता, वंशिका, मोहिनी, किरण, शकुंतला, कविता, नितिन, शिवांगी सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।