हरिद्वार। हरिद्वार में कल से सात दिन के लिए बंद स्कूल और कॉलेज। जानिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का आदेश।
हरिद्वार में कल यानि बुधवार 20 जुलाई से सात दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इसके आदेश दिए हैं।
दरअसल, हरिद्वार में कांवड़ मेला लगा हुआ है। इसके मद्देनजर डीएम ने 26 जुलाई तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, निजी स्कूलों में आॅनलाइन पढ़ाई होगी।
डीएम के अनुसार, मेले के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। छात्र—छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।

इसके अलावा 26 जुलाई तक मांस—मछली और अंडे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मेला मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों का आगे का हिस्सा टिनशेड या तिरपाल लगाकर कवर किया जाएगा। शराब की बिक्री पर रोक नहीं है।
यहां आपको बता दें कि सावन माह की शिवरात्रि आने वाली है। ऐसे में 26 जुलाई तक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ेगा। ऐसे में डीएम ने यह फैसला लिया है।