Home » स्कूल में पढ़ने की जगह पानी भर रहे हैं स्कूली बच्चे, वीडियो वायरल

स्कूल में पढ़ने की जगह पानी भर रहे हैं स्कूली बच्चे, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। सुबह घर से स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चे आखिर स्कूल में क्या करते हैं। यह इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। मामला ब्लॉक बरौली अहीर के प्राइमरी स्कूल नौफरी का है। प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से पानी भरवा कर पौधों की सिंचाई कराने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने आए बच्चे किस तरीके से पानी भरकर पौधों की सिंचाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाया गया तो अध्यापक महोदय तिलमिला गए और ग्रामीण पर भड़क उठे।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई की किस तरीके से धज्जियां उड़ा के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहने को तो विद्यालय ब्लॉक के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शुमार है। लेकिन यहां पढ़ाई को छोड़ बच्चों को माली बनाकर कराए जा रहे कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि उच्चाधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment