Home » श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में स्कैनर क्यूआर कोड सेवा शुरू

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में स्कैनर क्यूआर कोड सेवा शुरू

by pawan sharma
  • मंदिर दान में पारदर्शिता लाने के लिए आरंभ की गयी क्यूआर कोड सेवा
  • पुत्रदा एकादशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, फूल बंगले में विराजे बाबा

आगरा। पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पावन तिथि पर स्कैनर क्यूआर कोड की सुविधा का शुभारंभ किया गया।

रंग बिरंगे फूलों के मध्य विराजे श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए वर्ष 2025 की पहली एकादशी पर श्रद्धालुओं का तांता पूरे दिन लगा रहा। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के मध्य दान दक्षिणा के लिए पारदर्शिता रहे एवं किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए क्यूआर कोड स्कैनर की शुरुआत की गयी।

अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस नवीन सुविधा के माध्यम से भक्तजन मंदिर से जुड़ी जानकारी, दान प्रक्रिया और अन्य सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे। शुभारंभ के अवसर पर श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कृष्णा पंडित, साउथ इंडिया बैंक की ब्रांच मैनेजर पायल मलिक आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Comment