Home » ‘महाभारत’ के इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल का निधन, अंतिम पड़ाव मुश्किल दौर से गुजरा

‘महाभारत’ के इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल का निधन, अंतिम पड़ाव मुश्किल दौर से गुजरा

by admin
Satish Kaul, who played Indradev of Mahabharata, passed away, the last phase went through difficult times.

टीवी शो महाभारत में भगवान इंद्र का किरदार निभाने वाले सतीश कौल (Satish Kaul) का 10 अप्रैल को बीमार होने के चलते निधन (Satish Kaul Passed Away) हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वे बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे अलावा इसके काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। यहां तक कि जानकारी यह भी हासिल हुई है कि अभिनेता सतीश कौल पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और हालात इतने खराब थे कि उनके पास दवा खरीदने तक के पैसे नहीं थे। कहा जाए तो जिंदगी का आखिरी पड़ाव उनके लिए मुश्किल भरा और मुफलिसी में बीता।

दूरदर्शन के चर्चित पौराणिक शो ‘महाभारत’ में इंद्रदेव का रोल करने वाले सतीश कौल घर-घर में काफी मशहूर थे पर आर्थ‍िक तंगी से जूझ रहे सतीश कौल को लॉकडाउन में बेहद परेशानियों का सामना करना है यहां तक कि करीबी दोस्तों से दवा और जरूरी सामान खरीदने के लिए मदद ली। दिवंगत सतीश कौल को लेकर पहले खबरें सुर्खियों में आईं थीं कि वे एक वृद्धा आश्रम में रह रहे हैं हालांकि इस बात को दरकिनार कर उन्होंने बताया था कि वे एक किराए के मकान में रहते हैं।

सतीश कौल ने बताया था, ‘मैं लुध‍ियाना में किराए के घर में हूं। मैं पहले एक वृद्धाश्रम में रह रहा था, लेकिन अब मैं यहां हूं और नर्स सत्‍या देवी के साथ हूं। मेरा स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। लेकिन पैसों की तंगी है।आगे सतीश कौल ने बताया था, ‘मैं दवाइयां नहीं खरीद पा रहा हूं। राशन नहीं है। कुछ और जरूरी चीजें खरीदने में भी असमर्थ हूं। मैं इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों से अपील करता हूं कि मेरी मदद करें। मेरे अंदर ऐक्‍ट‍िंग की आग अभी भी है। मैं चाहता हूं कि मुझे कोई काम दे, ताकि मैं अपने लिए पैसे जोड़ सकूं और एक घर खरीदकर चैन से जी सकूं।’

सतीश कौल के अभिनय करियर की बात की जाए तो पंजाबी और हिंदी में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। जानकारी के आधार पर सतीश कौल सन 2011 में मुंबई से पंजाब वापस आ गए थे हालांकि पंजाब में उनका प्रोजेक्ट सफल नहीं हो सका। सन 2015 में उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी जिसके चलते वे करीब ढाई साल तक बिस्तर पर रहे।सतीश कौल की दोस्‍त प्रीती सप्रू ने बताया था कि सतीश कौल और उनकी पत्‍नी-बच्‍चों की राहें बहुत पहले ही जुदा हो गईं थीं। ऐसा नहीं है कि जब ऐक्‍टर के बुरे दिन आए, तभी उनका रिश्‍ता टूटा बल्कि उससे पहले ही टूट चुका था।

Related Articles