आगरा। घर से टहलने के लिए निकले सर्राफा व्यवसाई के घर न लौटने से सर्राफा व्यवसायी के घर के कोहराम मचा हुआ है। घंटो बाद भी सर्राफा व्यवसायी घर न लौटने पर चिंतित परिजनों ने ढूढ़ना शुरू कर दिया। रिश्तेदारी में भी पता किया लेकिन व्यवसाई का कोई पता नही लग सका। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोग जुटने लगे और क्षेत्रीय पुलिस के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार से वार्ता कर व्यवसाई की जानकारी जुटाई और गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर की बताई जा रही है। सर्राफा व्यवसायी सचिन गुप्ता की किनारी बाजार में गीतांजलि ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। सुबह करीब 7 बजे सचिन घर से शमशाबाद रोड़ स्थित अमर होटल की तरफ टहलने के लिए निकले लेकिन वापस नही लौटे। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने फोन लगाया तो पता चला कि फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। इस घटना से परिजनों की चिंता बढ़ गयी और सचिन की खोज शुरू कर दी और पुलिस को भी सूचित किया।
परिजनों ने बताया कि सचिन सुबह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर घर आये और फिर टहलने की कहकर घर से निकल गए थे। सचिन मोबाइल भी घर छोड़ गए जिससे कोई संपर्क भी नही हो पाया। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी है।
इस घटना की सूचना पर पहुँचे सीओ सदर का कहना था कि सर्राफा व्यवसायी सचिन के बारे के परिजनों से जानकारी ली है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।