Home » शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न, अब विकास पर होगा जोर

शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न, अब विकास पर होगा जोर

by pawan sharma

आगरा। नगर निगम के नए महापौर नवीन जैन आधिकारिक रूप से मेयर बन गए हैं। आज आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में नवीन जैन को महापौर पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे।

शपथ ग्रहण समारोह में सांसद आगरा रामशंकर कठेरिया, कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल समेत सभी विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह कम होने की वजह से विधायकों को जब सामने सोफे पर बैठने के लिए कहा गया तो उसमें से कुछ नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए इस पर सफाई देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें कई कार्यक्रमों में जाना है और उन्हें पार्टी की ओर से ही भेजा गया है उनकी नाराजगी की बात गलत है।

इतना ही नहीं दिनेश शर्मा ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले राजनीतिक दलों को जवाब दिया कि पहले वे अपने गिरेबान में झांके और अपने संगठन को मजबूत करें।

अपने संबोधन में दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों गंभीर है और इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। विकास का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा जो आने वाले समय में नजीर बन सके।

Related Articles

Leave a Comment