आगरा। उत्तर भारत की प्रमुख ऐतिहासिक आगरा की श्री रामलीला महोत्सव में वर्ष 2024 में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायी संतोष कुमार शर्मा व ललिता शर्मा राजा दशरथ व रानी कौशल्या होंगें। जैसे ही जनकपुरी का आयोजन शाहगंज क्षेत्र को मिला तभी से राजा जनक राजा दशरथ के नाम की चर्चा चलने लगी। राजा दशरथ के लिए कमेटी पर काफी नाम थे लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पिता राजा दशरथ बनने का सौभाग्य संतोष कुमार शर्मा को एवं माता रानी कौशल्या बनने का सौभाग्य ललिता शर्मा को मिला।
संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें राजा दशरथ बनने का सौभाग्य स्वर्गीय पिताजी श्री सुरेश सिंह शर्मा व अपनी माताजी श्रीमती रामवती के आशीर्वाद से मिला है। पुत्र प्रकाश शर्मा पुत्र युक्ति शर्मा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भाई व बहन बनकर बेहद उत्साहित है। आज से ही परिवार में श्री राम जी जन्मोत्सव बारात की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। रिश्तेदारों परिवारजन सहयोगियों ने राजा दशरथ रानी कौशल्या संबोधन प्रारंभ कर दिया है। शहर भर से बधाई संदेश प्रारंभ होने लगे हैं। राजा दशरथ संतोष कुमार शर्मा रानी कौशल्या ललिता शर्मा को श्री रामलीला कमेटी आगरा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी है।