Home » ‘सृजन 2018’ प्रदर्शनी में चित्रकला की अनूठी विधा का संगम

‘सृजन 2018’ प्रदर्शनी में चित्रकला की अनूठी विधा का संगम

by pawan sharma

आगरा। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय बालूगंज में इन दिनों रंगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस चित्रकला प्रदर्शनी का नाम सृजन 2018 रखा गया है।

चित्रकला प्रदर्शनी विभाग द्वारा आयोजित सर्जन 2018 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बाबा योगेंद्र सिंह ने किया जो संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने चित्रकला की विभिन्न विधाओं, तकनीकों में चित्र प्रदर्शित किए हैं जिनमें जीवन के विभिन्न भावनाओं प्रकृति के कलात्मक ढंग से अभिव्यक्त किया गया है और कल्पना शक्ति का अद्भुत संयोग यहां देखने को मिलता है।

प्रदर्शनी के श्रेष्ठ चित्रों का चयन विभिन्न श्रेणियों में निर्णायक डॉक्टर सरोज भार्गव के द्वारा किया गया। विजेताओं में कंपोजीशन नीरज m.a. फाइनल, पोर्ट्रेट मरियम को, लैंडस्केप मंजू पाल को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बिंदु अवस्थी ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में सविता प्रसाद और प्रीति का सहयोग रहा। प्राचार्य नमिता राय ने प्रदर्शित चित्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्राओं को अपने आशीर्वचन भी दिए।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment