Home » संरचना सोशल फाउंडेशन ने मलिन बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का उठाया बीड़ा

संरचना सोशल फाउंडेशन ने मलिन बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का उठाया बीड़ा

by admin
  • संरचना सोशल फाउंडेशन का मेडिकल फोरम लगाएगा निशुल्क हेल्थ कैंप
  • बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आगे आया संरचना फाउंडेशन
  • चिकित्सकों को शपथ दिलाकर सेवा का लिया संकल्प

आगरा। चिकित्सा सुविधा के अभाव में किसी जरूरतमंद की जान ना चली जाए या फिर पैसे के आर्थिक वजह से भी मलिन बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे कुछ ऐसी ही सोच के साथ संरचना सोशल फाउंडेशन ने मलिन बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है।

फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ मधु भारद्वाज ने अतिथिवन वाटर वर्क्स पर चिकित्सकों को सेवा की शपथ दिलाई। संरचना सोशल फाऊंडेशन के मेडिकल फोरम गठन के दौरान फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और चिकित्सकों ने ग्रामीण अंचल और मलिन बस्ती में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का संकल्प लिया।

इस मौके पर समिति की संरक्षिका डॉ मधु भारद्वाज ने बताया कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार और बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है अब संरचना फाउंडेशन ऐसे लोगों की सेवा करना चाहता है जो कहीं ना कहीं मूलभूत चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं। संगठन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में शिविर लगाकर बुजुर्ग बच्चों महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी जिसमें फाउंडेशन की ओर से मरीज को परामर्श के साथ उपचार और दवाइयां भी वितरित की जाएगी। फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने कहा नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ फाउंडेशन उन क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा जहां पर लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं। फाउंडेशन की ओर से बुजुर्गों बच्चन और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरचना सोशल फाउंडेशन की संरक्षिका डॉक्टर मधु भारद्वाज, अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ नीतू चौधरी, मेडिकल फोरम के उपाध्यक्ष डॉ फलकिया समर, मुख्य संयोजक डॉ शुभांजलि सेन, सोनम मित्तल, सचिव स्वाति प्रकाश, वरिष्ठ सहसचिव डॉ अभिषेक अग्रवाल, सह सचिव डॉ स्वाति द्विवेदी, डॉ तान्या जैन, रियल सेठी, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, करिश्मा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, मोहिनी भटनागर, सीमा अरोड़ा, नरेश चंद्रा सहित फाउंडेशन से जुड़े हुए पदाधिकारी कार्यकर्ता और चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment