आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यलय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने अभी हाल में कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके लखनऊ से प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट मनोज मिश्रा को श्रद्धांजलि दी। सपाईयों ने दिवंगत वीडियो जर्नलिस्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और प्रभु से उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने योगी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा बताया था लेकिन जब इन कोरोना योद्धाओं को ही उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम आदमी का क्या हश्र होगा। वाजिद निसार ने चिकित्सा सुविधाओं पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि सीएम योगी ने कोरोना संक्रमितों के लिए 1 लाख बेड होने के दावे किए है लेकिन यह सिर्फ एक जुमला है। क्योंकि प्रदेश में 70 हजार संक्रमित आंकड़ो के हिसाब से 30 हजार बेड खाली होने चाहिए इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
सपा महानगर अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि मृतक वीडियो जर्नलिस्ट के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद भी दी जाए।