आगरा. कमिश्नरेट आगरा की थाना सदर पुलिस ने फौजी के साथ हुई लूट की घटना का 6 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 17 मार्च को सदर थाना क्षेत्र में फौजी से लूट की घटना सामने आई थी, इस घटनाक्रम के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर आगरा के दिशा निर्देश पर लगी थाना सदर पुलिस को मंगलवार को सफलता मिल गई। पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल, 1550 रुपए, एक पर्स, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा को बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़े गए आरोपी सदर के ग्वालियर रोड के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार, नैनाना जाट मस्जिद के पास का रहने वाला अंशु कुमार और नैनाना जाट मस्जिद के पास रहने वाला पुनीत कुमार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ की है, पूछताछ में कई अहम खुलासे भी सामने आए हैं। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर आगरा की ओर से ₹25000 का नगद पुरस्कार दिया गया है तो वहीं पुलिस का दावा है कि तीनों व्यक्तियों के जेल जाने के बाद अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।