Home » ग्रामीण मजदूर संगठन ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण के साथ दिया कोरोना से बचाव का संदेश

ग्रामीण मजदूर संगठन ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण के साथ दिया कोरोना से बचाव का संदेश

by admin
Rural labor organization gave message of protection from corona with distribution of masks and sanitizers

Agra. उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ओर से मण्डी मिर्जा खां फतेहपुर सीकरी कौशल विकास केन्द्र व ग्रामीण बाल श्रमिक विद्यालय पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में निर्माण क्षेत्र के मजदूरों ने भाग लिया संगठन की ओर से निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को कोविड— 19 सुरक्षा किट वितरित की और इनका उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी एक चिकित्सक के द्वारा दिलवाई गई। इसके बाद सभी मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किट वितरित की गई।

कैसे करें मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग:-

चिकित्सक भगवान दास कुशवाह द्वारा निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को मास्क कैसे पहनना है। हाथों को कैसे सैनिटाइज करना है और किसी तरह की दिक्कत हो तो कोरोना की जांच कैसे करनी है, बुखार होने पर थर्मामीटर से शरीर का तापमान मापा जा सकता हैं, इन सब की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की अपील पर चिकित्सक ने एक डेमो करके निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग करने की जानकारी दी। इस जानकारी को पाकर मजदूर भी काफी उत्साहित नजर आये।

मजदूरों को भेंट की गई कोरोना किट:-

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ओर से निर्माण क्षेत्र के पुरुष और महिला श्रमिकों और मजदूरों को कोरोना किट वितरित की गई। इस किट में मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड और शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मामीटर आदि मौजूद थे। वहीं स्वास्थ्य व सुरक्षा को मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाना चाहिए ,सुरक्षित कार्यस्थल, महिलाओं के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम आदि विषयों पर चर्चा की गई।

बच्चों का रखें ध्यान:-

संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने निर्माण क्षेत्र के सभी मजदूरों से अपील की कि आप सभी लोग अलग-अलग विभिन्न विभिन्न जगहों पर काम करते हैं सामाजिक दूरी के नियम का विशेष ध्यान रखें। दो गज की दूरी मास्क हैं अब भी जरूरी,कार्य स्थल पर अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अपने सहकर्मियों को भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करें, परिवार में विशेष कर बच्चों को इस महामारी के बारे में बताये और उन्हें समझायें कि बिना काम के घर से बाहर न निकले और जब भी जाए तो मास्क लगाना न भूलें।

मजदूरों ने दिया संगठन को धन्यवाद:-

कोरोना सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम के दौरान निर्माण क्षेत्र की महिला श्रमिकों और मजदूरों ने संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के संकट की इस घड़ी में कोई भी मजदूरों की मदद करने को तैयार नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन लगातार उनके बीच आकर उनकी मदद कर रहा है और कोरोना के प्रति जागरूक बना रहा है इसीलिए संगठन और तुलाराम शर्मा को साधुवाद दिया है।

एफएनवी और बीडब्ल्यूआई का है सहयोग:-

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना के कोरोना सुरक्षा किट वितरण एफ.एन.वी. और बीडब्ल्यूआई के सहयोग से किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र के सभी मजदूरों को कोरोना महामारी के साथ—साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है जिससे देश के विकास में सहयोग कर रहे मजदूर वर्ग को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें। वितरण के दौरान पिंकी जैंन, बबिता, हेमलता गोला,राहुल शर्मा,उमेश कुमार, प्रेम प्रकाश , राकेश, रेखा, हेमलता शर्मा, साकिर खान के साथ—साथ निर्माण श्रमिक भी मौजूद रहें।

Related Articles