नई दिल्ली। सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में बवाल। नौ से अधिक ट्रेनों में आग लगाई गई। एक यात्री की मौत। पूरे देश में तीन दर्जन ट्रेनें रद्द। बिहार, तेलंगाना, हरियाणा, आगरा मंडल समेत कई जगह धधकी विरोध की आग।
देश में अग्निपथ योजना के विरोध बढ़ता जा रहा है। बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के कारण एक यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आगजनी के समय वह ट्रेन में था। राजधानी पटना के साथ ही 25 जिलों मे उपद्रव हुआ है। पुलिस के मुताबिक, दानापुर, समस्तीपुर, फतुहा, आरा और लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों नौ ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर पथराव किया गया। इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई। एसी बोगी समेत चार कोच जला दिए।
भाजपा विधायक की गाड़ी पर पथराव
बेतिया में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसववाल के घर पर हमला किया गया। भाजपा विधाायक विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव किया गया।

यूपी के बलिया में शीशे तोड़े
यूपी के बलिया में सुबह पांच बजे से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।
फिरोजाबाद में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चार बसों में तोड़फोड़ करके जाम लगाया।
हरियाणा के नारनौल, तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भी आगजनी की गई। सिकंदराबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस कर्मी को पीटा
राजस्थान के भरतपुर रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शनकारियो ने पुलिस कर्मी को पीटा। उसे लहुलूहान कर दिया गया। करीब दो सौ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF