
आगरा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की फोटो लगने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगरा में हिंदू कल्याण महासभा ने एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने और जिन्ना के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर जिन्ना का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान नाराज हिंदू कल्याण महासभा के लोगों ने जूतों से पुतले की पिटाई भी की, साथ ही उनका कहना था कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जिस जिन्ना ने देश के दो टुकड़े किए। उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी महापुरुष का दर्जा दे दीवार पर सजाने का काम कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदू कल्याण महासभा के मनोज अग्रवाल ने ऐलान किया है कि जिन्ना की फोटो हटाने और शहीद भगत सिंह की फोटो लगाने वाले को मेरी तरफ से 5 लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही हिंदू कल्याण महासभा ने मांग की है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रखा जाए।
Be the first to comment