Home » रेलवे स्टेशन पर लगी आग का वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाने वालों पर आरपीएफ कसेगी शिंकजा

रेलवे स्टेशन पर लगी आग का वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाने वालों पर आरपीएफ कसेगी शिंकजा

by pawan sharma

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक स्टेशन का है जिसकी कैंटीन में आग लगी हुई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कभी आगरा कैंट स्टेशन का बताया जा रहा है तो कभी आगरा फोर्ट स्टेशन का। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो ने रेलवे अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। वायरल वीडियो के मामले में आरपीएफ ने संज्ञान लिया है।

आरपीएफ आगरा कैंट इस आग वाले वीडियो को आगरा के स्टेशन का बताकर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने जा रही है। आरपीएफ सोशल मीडिया पर वायरल करने वालो के स्क्रीन शॉट एकत्रित करने में जुट गई है जिससे जांच के बाद इन सभी पर कठोर कार्यवाही की जा सके।

आपको बताते चले कि दो दिन पहले ग्वालियर स्टेशन स्थित एक कैंटीन में अचानक से आग लग गयी थी आग इतनी विकराल हो गयी थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा तब जाकर उस आग पर काबू पाया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। आज उसी वीडियो को कुछ लोगों ने कभी आगरा कैंट का तो कभी आगरा फोर्ट का बताकर सोशल मीडिया और व्हाट्स अप पर वायरल कर दिया।

कुछ व्हाट्सअप ग्रुप में तो रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ अधिकारी भी जुड़े हुए है जो बार बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे वीडियो को ग्वालियर का बता रहे है और आगरा में ऐसी कोई घटना होने से इनकार कर रहे है लेकिन फिर भी लोग इस वीडियो को वायरल कर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर का कहना है कि इस वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के स्क्रीन शॉट और व्हाट्सअप ग्रुप की जांच की जाएगी और अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही होगी।

Related Articles

Leave a Comment