Home » चेन पुलिंग के बाद पकड़ने गयी आरपीएफ तो यात्री ने हड़काया – ‘IAS हूँ, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा’,

चेन पुलिंग के बाद पकड़ने गयी आरपीएफ तो यात्री ने हड़काया – ‘IAS हूँ, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा’,

by admin
RPF went to catch after chain pulling, the passenger stirred - 'I am an IAS, I will get the uniform off in a minute',

Agra. दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग हो गई। ट्रेन नौ मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। वीआइपी ट्रेन के बिना किसी कारण के लेट होने का मामला ऊपर तक पहुंच गया। आरपीएफ ने चेन पुलिंग करने वाले यात्री का पता लगाया और कार्रवाई की बात कही तो उसने आरपीएफ के जवानों को ही हड़का दिया। उसने कहा कि ‘आईएएस हूं, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा।’ आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला ट्रेन नंबर 01222 हतरत निजामुद्दीन- मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव है। रविवार को ट्रेन शाम 7.03 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद चलने लगी लेकिन किसी ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई। राजधानी के अचानक से रुक जाने पर आरपीएफ भी तुरंत एक्टिव हो गई।

आरपीएफ कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी तत्काल पहुंचे। वीआइपी ट्रेन में चेन पुलिंग होने पर कुछ ही देर में अधिकारियों तक बात पहुंच गई। डीआरएम ने भी फोन कर चेन पुलिंग का कारण पूछा लिया। आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया तो पता चला कि एच-1 कोच में चेन पुलिंग हुई है। एच-1 कोच में चेन पुलिंग करने वाले यात्री के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि यात्री का नाम प्रशांत मेहता है। वह दिल्ली से ग्वालियर जा रहे हैं। जब आरपीएफ ने यात्री से चेन पुलिंग करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उनका बेटा स्टेशन पर कुछ सामान लेने गया है, इसलिए चेन पुलिंग की है। आरपीएफ ने कहा कि चेन पुलिंग के लिए यह रेलवे एक्ट के तहत उचित कारण नहीं है।

जब आरपीएफ के जवानों ने कहा कि रेलवे एक्ट के तहत चेन पुलिंग पर कार्रवाई होगी, इसके लिए उन्हें साथ चलना होगा। इस पर आरोपी आग बबूला हो गया और कहने लगा कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं आईएएस हूं। एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। तुम्हे जो कार्रवाई करनी हो, इसके लिए ग्वालियर आना। काफी समझाने के बाद भी आरोपी और उसके साथ के लोग आरपीएफ से उलझते रहे। उन्हें बार-बार धमकी देते रहे। ऐसे में ट्रेन लेट होने के चलते आरपीएफ ने यात्री की डिटेल लेकर उन्हें जाने दिया। नौ मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी रिटायर्ड आइएएस है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया था। इस कारण ट्रेन नौ मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में आरपीएफ का सहयोग भी नहीं किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles