Home » कोरोना से बचाव को ग्रामीण युवाओं ने खुद आगे आकर कई गांव के रास्ते किये सील, देखें वीडियो

कोरोना से बचाव को ग्रामीण युवाओं ने खुद आगे आकर कई गांव के रास्ते किये सील, देखें वीडियो

by admin

आगरा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है, वहीं आगरा के स्थानीय प्रशासन ने शहर के 22 कोरोना संक्रमण प्रभावित स्थान (जहाँ कोरोना के मरीज ज्यादा मिले है), को सील किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे अधिक मरीज आगरा में मिलने के कारण शहरवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी को लेकर लोग खुद अपनी सुरक्षा को लेकर आगे आ रहे है।

गुरुवार को थाना ताजगंज के गांव तोरा के युवाओं ने इस महामारी से बचने के लिए गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया। युवाओं का कहना है के बाहरी व्यक्तियों से यह बीमारी फैल रही है। इसलिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी ने यह निर्णय लिया है कि किसी भी ग्रामीणों को ना तो बेवजह बाहर जाने देंगे और ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में घुसने देंगे। युवाओं ने बताया कि दूध व अन्य सामान की बिक्री करने के लिए और परचून की दुकानों से खरीदारी के लिए आसपास के लोग गांव में आ रहे हैं। इससे गांव में इस संक्रमण के फैलने का डर है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने फैसला करते हुए पुलिस प्रशासन की रजामंदी के बाद गांव के रास्तों को सील कर दिया है।

थाना प्रभारी ताजगंज अनुज कुमार ने बताया कोरोना वायरस को लेकर जहां पुलिस शहरी और अन्य इलाकों में लोगों की सुरक्षा को खड़ी हुई है, वहीं ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है । इसी के चलते लोगों ने खुद पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए कमान संभालते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर लोगों को बाहर न जाने की हिदायत दी जा रही है।

पुलिस द्वारा सभी को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अभद्रता ना करें, अगर कोई व्यक्ति नहीं मानता है इसकी सूचना पुलिस को दें। वहीं ग्रामीण बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

Related Articles