Home » श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए रोटरी क्लब ने दी सहायता

श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए रोटरी क्लब ने दी सहायता

by admin

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आँवलखेड़ा के श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ के द्वारा स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट बोर्ड प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप चौहान रहे।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद एसपी सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दें, साथ ही उन्होंने कहा कि लड़का भाग्य से मिलता है लेकिन लड़कियां सौभाग्य से प्राप्त होती है। लड़कियां एक नहीं दो परिवारों को रोशन करती हैं। सांसद ने कहा कि छात्राएं अपने आप को कमजोर ना समझे।

विधायक रामप्रताप चौहान ने ग्रामीण परिवेश के विद्यालय दान कुँवरि इंटर कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया। संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के उपदेश बालिका शिक्षा क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस दौरान रोटेरियन डॉ मनोज रावत, डॉ जीसी सक्सेना, राम नारायण अग्रवाल, पीएन अस्थाना, नरेश सूद, अधिवक्ता गिरीश पाठक, डॉ दीपा रावत, गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक घनश्याम देवांगन, सीताराम परमार, रवि चौहान, शिक्षक रोवन सिंह, राजकुमार, प्रवीन शर्मा, मौजूद रहे।

Related Articles