Home » रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी ने जिला अस्पताल को सौंपी एआरवी

रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी ने जिला अस्पताल को सौंपी एआरवी

by admin
Romans Charitable Society handed over ARV to the district hospital

आगरा। रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी ने जिला अस्पताल को सौंपी एंटी रैबीज इंजेक्शन की 1500 वॉइल। कहा, भविष्य में भी जारी रहेगी मदद।

जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन की चल रही किल्लत के बीच समाजसेवी संस्थाएं जिला अस्पताल को ऑक्सीजन देने का काम कर रही हैं। शुक्रवार को रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी की ओर से जिला अस्पताल को लगभग 1500 एंटी रेबीज वैक्सीन दी। इस संबंध में जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला अधिकारी पीएन सिंह भी पहुंचे। रोमसंस चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्यों ने जिला अधिकारी पीएन सिंह को 1500 एंटी रेबीज वैक्सीन का बॉक्स सौंपा और फिर उन वैक्सीन को जिला अस्पताल के सुपुर्द कर दिया गया।

आपको बताते चलें कि शासन की ओर से जिला अस्पताल को एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं मिल पा रहे हैं इसीलिए जिला अस्पताल की सीएमएस लगातार समाजसेवी संस्थाओं से एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए निवेदन कर रहे हैं कुछ दिनों पहले सत्यमेव जयते संस्था की ओर से भी आगरा के जिला अस्पताल को लगभग एंटी रेबीज वैक्सीन की दो हजार वाले दी जा चुकी है और सत्यमेव जयते संस्था प्रयासों से ही रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी ने इस बार जिला अस्पताल को 15 100 एंटी रेबीज वैक्सीन की बाइले दी हैं।

एआरवी के अभाव में किसी की ना हो मृत्यु
रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें जानकारी हुई कि जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत चल रही है। बंदरों और कुत्तों के काटे जाने वाले मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें तो वैक्सीन नहीं लग पा रही है। एआरवी के अभाव मेें ऐसे किसी मरीज की मृत्यु न हो, इसके लिए जिला अस्पताल को एंटी रेबीज वैक्सीन सौंपी गई है।

भविष्य में मदद रहेगी जारी
रोमसंस चैरिटेबल सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि जिला अस्पताल को इस तरह की मदद भविष्य में भी जारी रहेगी। संस्था हर संभव प्रयास करेगी। अभी जिला अस्पताल को 1500 एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई हैं। जरूरत पड़ने पर और भी एंटी रेबीज वैक्सीन दी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Comment