आगरा। होली त्यौहार के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो उसके लिए रोडवेज विभाग ने कमर कस ली है। रोडवेज अधिकारियों ने बस स्टैंड पर खड़ी सभी बसों को दुरुस्त करा दिया है, साथ ही चालक परिचालक व रोडवेज विभाग के अन्य स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। होली के दौरान दौरान यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाने की व्यवस्था की गई है। रूटों को भी निर्धारित कर दिया गया है जिससे समय से इन रूटों पर गाड़ी दौड़ सके और यात्रियों को अपने घर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
होली पर्व को लेकर रोडवेज विभाग लखनऊ से भी क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा को आगरा रीजन के सभी बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और सभी बसों को ऑन रूट करने के निर्देश मिले हैं। इस आदेश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ने रीजन की सभी बसों को दुरुस्त करा दिया है और 6 मार्च से लेकर 15 मार्च के बीच विभाग में सभी तरह के अवकाश को रद्द कर दिये है।
होली त्यौहार के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण रोडवेज विभाग आगरा ने जो यात्रियों के लिए प्लान तैयार किया है उसके अनुसार आगरा से दिल्ली, मथुरा, जयपुर, ग्वालियर, बरेली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कानपुर, जगनेर, तांतपुर के रूट पर 100 प्रतिशत से संचालन की व्यस्था की गई है। इन रूटों पर बसों की फेरे भी बढ़ाए गए हैं जिससे यात्री को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो और यात्रियों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर उस रूट की बसें मिलती रहे।
आगरा रीजन के बस स्टैंड पर मौजूद सभी बसें 100% ऑन रूट हो इसके लिए चेकिंग दल भी लगातार चेकिंग करता रहेगा और अगर टिकट के पास यात्री मिलते हैं तो उन्हें बसों में बैठाने की व्यवस्था भी की जाएगी। पर्व को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है जिसका नंबर 0562 – 2225573 है, अगर किसी तरह की दिक्कत है तो यात्री इस पर सूचना दे सकते हैं और बस स्टैंडों से बसों के निकलने के दौरान भी चालक परिचालक को इस नंबर पर सूचना देनी होगी। इस दौरान डिपो में कैश रूम, चेकिंग सेक्शन, पेट्रोल पंप और स्टोर रूम राउंड द क्लॉक खुले रहेंगे।