आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आगरा की फोर्ट डिपो में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय त्यौहार में रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों, चालक और परिचालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी ने फोर्ट डिपो पर ध्वजारोहण किया और सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी दिलाई।
इसके बाद सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। सम्मान समारोह में रोडवेज विभाग की ओर से उन चालक परिचालकों – कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बेहतर कार्य से विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई है और अपने कार्य से विभाग को लाभ पहुंचाया हो। क्षेत्रीय प्रबंधक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फोर्ट डिपो के ऐसे 11 कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों में पांच परिचालक, दो चालक और तीन बाबू शामिल है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेट किया और उपहार देकर सम्मानित किया। इनमे एक महिला परिचालक भी शामिल थी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सबसे अधिक किलोमीटर इनकम और लौ फैक्टर देने वाले महिला परिचालक देवकी देवी को महिला कर्मचारियों में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार दिया गया।
नियमित परिचालक रामनरेश और संविदा परिचालक को प्रथम व अवदेश यादव और हरिकेश पाठक को द्वितीय पुरुष्कार से नवाजा गया। चालक श्यामसुंदर यादव को प्रथम व धर्मेश कुमार संविदा चालक को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। विभाग के तीन बाबू धर्मेंद्र कुमार को डीज़ल ऑटोमेशन में बेहतर कार्य, रजत चौहान को ए.सी गाड़ियों के बेहतर रखरखाव व उनमें व्याप्त खामियों को तुरंत दूर करने और ट्राईमैक्स कंपनी के डिपो इंचार्ज को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक से सम्मानित होकर सभी कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि इस सम्मना से उनका मनोबल बढ़ा है।