Home » 15 दिनों तक अन्य राज्यों में नहीं जाएंगी रोड़वेज बसें, विभागों को दिए आदेश

15 दिनों तक अन्य राज्यों में नहीं जाएंगी रोड़वेज बसें, विभागों को दिए आदेश

by admin
Corona Effect: Agra Roadways arranged 100 buses for migrants returning home

Agra. कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद आगामी 15 दिनों तक राज्य परिवहन निगम की बसें अन्य प्रदेशों के लिए आवागमन नहीं करेंगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी प्रदेश के सभी रोडवेज परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिये हैं।

प्रदेश सरकार ने रविवार को फैसला किया है कि अगले 15 दिनों तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें राज्य की सीमा से बाहर नहीं जाएंगी। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। आगामी 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन केवल प्रदेश के अंदर ही किया जाए। मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव ने सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधको इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि अपर मुख्य सचिव से बसों के संचालन को लेकर निर्देश प्राप्त हुए है जिसके अनुसार प्रदेश की बसों का आवागमन अन्य प्रदेशों के लिए 15 दिनों तक बंद रहने के निर्देश मिले हैं। इस आदेश पर अमल किया जा रहा है।

Related Articles