Home » रिवर कनेक्ट कैंपेनः सदस्यों ने हवन कर यमुना शुद्धिकरण वायदे को दिलाया याद

रिवर कनेक्ट कैंपेनः सदस्यों ने हवन कर यमुना शुद्धिकरण वायदे को दिलाया याद

by pawan sharma

आगरा। यमुना आरती स्थल परराष्ट्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व को यमुना शुद्धिकरण के वायदे को याद दिलाने के लिए हवन किया और गोष्ठी कर मांग की कि अति शीघ्र बैराज निर्माण और डीसिल्टिंग कार्य शुरू किया जाए।

रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रिज खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधिगण अनेकों बार यमुना को प्रदूषण मुक्त करने, घाटों का जीर्णोद्धार, सफाई, रिवर फ्रंट को अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन एक भी ठोस कदम उठाने में असफल रहे हैं।

डाॅ. देवाशीष भट्टाचार्य, डाॅ. चंद्रकांत त्रिपाठी, चतुर्भुज तिवारी, निधि पाठक, राहुल राज, दीपक राजपूत, शशिकांत उपाध्याय, पद्मिनी अय्यर, डाॅ. मुकुल पांड्या, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, माया त्रिपाठी, राज कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम में भाग लिए। हवन राहुल राज ने विधि विधान से संपन्न कराया।

Related Articles

Leave a Comment