आगरा। 69 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा शहर में कार्यक्रमों की धूम रही। जगह-जगह व विजई विश्व तिरंगा प्यारा लहराया गया तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी देखने को मिली। इसी कड़ी में शुक्रवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आगरा के खेरिया मोड़ स्थित संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक पेश कर देशभक्ति गीतों पर नाचते झूमते दिखे। संत बुद्धा राम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं लोगों को देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा थे। इस मौके पर संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सामने पहले मां सरस्वती के समक्ष वर दे वीणावादिनी वर दे वीणावादिनी की प्रस्तुति दी। इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्कूली बच्चे इस तरीके के कार्यक्रम पेश करके लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा कर रहे हैं।
कई घंटे तक स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया गया।