Home » आगरा पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

आगरा पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

by admin

आगरा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एक विशाल और भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदयभान को आमंत्रित किया गया था। इस विशाल कार्यक्रम के मौके पर जिले के एसएसपी बबलू कुमार के साथ में जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह, आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश, एडीजी अजय कुमार आनंद और कमिश्नर के अलावा जिलेभर के आईपीएस अधिकारी थानेदार और क्षेत्राधिकारी भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिसके बाद में सभी ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलाम किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चौधरी उदयभान ने परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के बाद में उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा शाखाओं ने मुख्य अतिथि के सामने परेड की सलामी ली।

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान ने कहा कि आगरा पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पुलिस का अनुशासन और इनका जोश और जज्बा देखकर हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। आगरा पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में आगरा पुलिस की जमकर तारीफ भी की।

आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के इस भव्य कार्यक्रम में आगरा जनपद के तकरीबन 100 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया था। जिसमें सिपाही से लेकर थानेदार और क्षेत्राधिकारी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे।

एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 71 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार और पर्दे के पीछे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया जा रहा है। आगरा पुलिस इस मौके पर जनता की सेवा और कर्तव्य परायणता का संकल्प ले रही है।

इस मौके पर एक दर्जन से ज्यादा स्कूल बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां पेश की। पुलिस मॉडर्न स्कूल, मिल्टन पब्लिक स्कूल के अलावा तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे तिरंगे को सलाम करते हुए राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर रहे थे। मेरा रंग दे बसंती चोला, हम जिये हैं और जिएंगे ए वतन तेरे लिए और ना जाने कितने राष्ट्रप्रेम गीतों के साथ में आगरा के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बाल कार्यक्रम में अपनी झलकियां पेश कर रहे थे।

आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मासूम स्कूली बाल कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दांतों तले उंगली दबा गए। एडीजी अजय आनंद, कमिश्नर अनिल कुमार, एसएसपी आगरा बबलू कुमार के साथ में जिले भर के आईपीएस अधिकारी थानेदार और क्षेत्राधिकारी इन मासूम बाल कलाकारों की प्रस्तुति पर वाह-वाह करने लगे।

कार्यक्रम की भूमिका जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने रची थी तो वहीं पर्दे के पीछे आगरा पुलिस के दो आरआई भी शामिल थे। इसके अलावा इस मौके पर पूरे आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड को एक सुंदर व्यवस्था के रूप में सजाया गया था। कहीं फुलवारी, कहीं पेड़ पौधे तो कहीं सतरंगी रंगों में आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड अपने आप में अनुपम छठा बिखेर रहा था।

Related Articles