आगरा में कोरोना के आंकड़े दिन – प्रतिदिन फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जबकि अनलॉक से पूर्व यह आंकड़े घटते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि ये बढ़े हुए आंकड़े जल्दबाजी में लॉकडाउन हटाने का नतीजा हो सकते हैं। आगरा में बीते 24 घंटों में 9004 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें नए 33 कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 28 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 232 है। वहीं 1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25627 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 24971 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल 424 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं क्योर रेट बढ़कर 97.44 फीसदी पर पहुंच चुका है।
आगरा में अगर पिछले 3 दिन की कोरोना रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो साफ नजर आ रहा है कि कोरोना पॉजिटिव के नए केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। कहीं यह लापरवाही शहरवासियों को भारी ना पड़ जाए।