Agra. एक कार चालक ने आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और नियमों की धज्जियां उड़ा दी। देश के जाने-माने स्टेशनों में शुमार आगरा कैंट स्टेशन पर एक कार चालक कार लेकर पहुंचा। प्लेटफार्म पर उसने कार चलाई और उसकी रील भी बनवाई। उसके बाद उस कार चालक ने इस रील को अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी कर दी। यह रील वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसके बाद रेलवे और आरपीएफ में भी हड़कंप मचा हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि आगरा कैंट स्टेशन पर सख्त सुरक्षा का पहरा होने के बावजूद आखिरकार प्लेटफार्म पर कार कैसे पहुंची। इस पूरी घटना ने जीआरपी और आरपीएफ की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्लेटफार्म पर कार चलाकर उसकी रील वीडियो ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के युवक के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड हुई है। यह वीडियो 2 दिन पहले अपलोड किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि युवक कार चलाता दिखाई दे रहा है और उसकी रील बनाई जा रही है। जहां यह सब हुआ वहा से आरपीएफ पोस्ट दूर नहीं है।
मामले की होगी जांच
इस रील के वायरल होने से रेलवे के साथ-साथ आरपीएफ में भी हड़कंप मचा हुआ है। रील के वायरल हो जाने पर आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो मिला है। उस वीडियो की जांच पड़ताल कराई जा रही है कि आखिरकार कार प्लेटफार्म तक कैसे पहुंची और उस समय प्लेटफार्म किन लोगों की ड्यूटी लगी हुई थी। मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।