Home » ‘फिर से शहरों में रौनक आएगी’, चार्मिंग गर्ल्स क्लब ने कोरोना सांग पर किया शानदार अभिनय

‘फिर से शहरों में रौनक आएगी’, चार्मिंग गर्ल्स क्लब ने कोरोना सांग पर किया शानदार अभिनय

by admin

आगरा। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी लोग 24 घंटे अपने घर में रहने को मजबूर हैं। रोजमर्रा के काम से फुरसत होने के बाद समय काटे नहीं कट रहा है। इसके लिए लोग अपने घर में तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। कोई ऑनलाइन वर्क में ख़ुद को बिजी रख रहा है, कोई सड़क और गलियों में निकालकर समाज सेवा में लगा हुआ है। कोई मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया में फंसा हुआ है तो कई अपने-अपने अंदाज से कोरोना से जंग जीतने, सावधानी बरतने और जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पाने की राह दिखा रहा है। ताकि हम सभी देशवासियों में धैर्य बना रहे और घर में कैसे भी बने रहे। इसी तरह आगरा शहर की कुछ चार्मिंग महिलाओं ने अपने अनोखे अंदाज से आगरावसियों को लुभाने की कोशिश की है और कोरोना महामारी से जल्द जीतने के बाद फिर से शहरों में रौनक आने का संगीतमय संदेश दे रही हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं आगरा के चार्मिंग गर्ल्स क्लब की, जिन्होंने बॉलीवुड द्वारा कोरोना पर बने एक सांग पर उसी तरह अभिनय कर लोगों को लुभाने का प्रयास किया है जिस तरह बॉलीवुड कलाकारों ने अभिनय कर सभी का दिल जीता है। क्लब से जुड़ी सदस्याओं ने कोरोना पर बने सांग ‘जय जय हे, जय जय हे…फिर से शहरों में रौनक आएगी, फिर से गाँव में आएगी ख़ुशी….’ पर शानदार अभिनय किया है। लॉकडाउन के बीच इन महिलाओं ने अपने घर पर ही रहकर बेहतरीन ढंग से इस गाने को निभाया है।

चार्मिंग गर्ल्स क्लब से इस गाने पर अभिनय करने वालों में प्रिया मेंदीरत्ता, सिमरन अवतनी, पायल बत्रा, रिम्पी जैन, विधि सिंह, अर्चना पालीवाल, अंकिता माहेश्वरी, वंदना पथौलीया, मनी मेहरा, हरमीत कौर, शिल्पा लूथरा, राखी गुप्ता, प्रतिभा तलान, बॉबी खट्टर, आरती अरोरा, शिखा जैन, एकता सिंह, पूजा धींगरा, मोनिका लूथरा, हरप्रीत नूरी, विधि पोपटानी, सोनू महाजन, अंजू अरोरा, मोनिका सक्सेना और पूजा ओबेरॉय शामिल हैं। वहीं यह वीडियो सांग इवेंट्रिका इवेंट द्वारा तैयार किया गया है।

Related Articles