309
आगरा। थाना रकाबगंज के बिजलीघर चौराहे पर ठेल लगाने को लेकर कुछ लोग आपस मे भिड़ गये। देखते ही देखते फिल्मी स्टाइल में लात घूंसे चलने लगे। राहगीर खड़े देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और झगड़ा करने वालों को थाने भेज दिया गया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले दो पक्षों के बीच कहासुनी-धक्कामुक्की होती है। फिर उसके बाद जैसे लाल टीशर्ट पहना एक युवक दूसरे पक्ष के युवक पर हमला करता है, तभी दूसरे पक्ष के लोग लाल टीशर्ट वाले युवक पर हावी हो जाते हैं और फिर शुरू होता है मार-पिटाई का खेल। थोड़ी ही देर बाद पुलिस के दो सिपाही वहाँ पहुँच जाते हैं और फिर लड़ाई बंद कराने की कोशिश करते हैं। हालाँकि उसके बाद भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी जारी रहती है।