Home » राठौर समाज ने किया राज्यमंत्री के आवास का घेराव, गाड़ी के आगे लेटी महिलाएं, जाने क्यों

राठौर समाज ने किया राज्यमंत्री के आवास का घेराव, गाड़ी के आगे लेटी महिलाएं, जाने क्यों

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश के आवास का राठौर समाज के लोगों ने घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में राठौर समाज के महिला पुरुष ग्वालियर रोड डिफेंस स्टेट स्थित राज्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

मामला थाना ताजगंज गोबर चौकी क्षेत्र का है। क्षेत्र में अमित नाम के युवक की मौत हो गई। अमित के परिवार के लोगों ने टेंट कारोबारी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस कारोबारी को पकड़ कर थाने ले आई थी। इसके बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया। आक्रोशित परिवार के साथ समाज लोग मंत्री के आवास पर पहुंच गए। राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश बाहर निकल कर आए सभी को आश्वासन भी दे रहे थे कि कोई भी निर्दोष पकड़ा नहीं जाएगा और जेल नहीं जाएगा।

राज्यमंत्री डॉ धर्मेश लोगों को समझा रहे थे लेकिन लोग इस बात पर अड़े थे कि निर्दोष व्यक्ति को छोड़ा जाए। ख़ासा महिलाएं गुस्से में नजर आई। सभी का कहना था कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है वह पूरी तरीके से निर्दोष है।

राज्यमंत्री ने तुरंत आला अधिकारियों से बात की लेकिन लोग इस पर भी संतुष्ट नहीं हुए। जैसे ही राज्य मंत्री डॉ धर्मेश अपनी कार में बैठकर एस्कॉर्ट के साथ जाने लगे। महिलाएं कार के सामने बैठ गई। महिलाओं ने राज्यमंत्री की कार को आगे नहीं बढ़ने दिया।

राठौर समाज के साथ अन्य समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस ने निर्दोष व्यक्ति को पकड़ा है जबकि हकीकत कुछ और है। लोगों का कहना था कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी सूचना परिवार के लोगों को रात में दी गई थी लेकिन परिवार का कोई भी व्यक्ति उसे लेने नहीं आया।

Related Articles