Home » दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का किया प्रयास

दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का किया प्रयास

by admin
Rape victim attempts self-immolation on SSP office

Mathura. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पीड़िता मथुरा एसएसपी कार्यालय पर पेट्रोल छिड़ककर पहुँची और आत्मदाह का प्रयास किया गया। युवती को आत्मदाह करता देख मौजूदा पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई और उसे आग लगाने से पहले ही रोक लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

घटना शुक्रवार सुबह की है। एक युवती हाथ में पेट्रोल लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची और उसे अपने ऊपर छिड़कने लगी। जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई। युवती के हाथ से माचिस छीन ली गई और उसे एसएसपी कार्यालय के अंदर ले जाया गया।

बताया जाता है कि पीड़िता युवती थाना हाईवे क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने 7 मई को बीएसए कॉलेज के प्रोफेसर समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी से परेशान होकर महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

युवती का आरोप है कि आरोपियों के प्रभावशाली होने के कारण न तो पीड़िता का तत्काल डाॅक्टरी परीक्षण कराया गया और न 164 के बयान दर्ज कराए गए। जिस पर पीड़िता ने 13 मई 2021 को एसएसपी मथुरा को पत्र लिखकर आरोपियों से पुलिस द्वारा सांठगांठ कर मेडिकल और गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाकर पत्र में चेतावनी दी थी कि तत्काल आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वह एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करेगी।

फिलहाल इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में संबंधित थाना इंचार्ज को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles