286
आगरा। नारी सुरक्षा के तमाम प्रयासों के बाद भी बलात्कारों की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला थाना खतौली क्षेत्र का है, जहां आगरा अलीगढ़ मार्ग पर चलती गाड़ी में युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर की रहने वाली युवती ने बोलेरो सवार युवकों पर सवारी के बहाने गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती की माने तो रामबाग से बोलेरो सवार युवकों ने उसे सवारी के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और बलात्कार करने के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे छोड़कर फरार हो गए।
युवती की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए लेडी लायल भिजवा दिया पुलिस युवती के बयानों और मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।