Home » आगरा में राकेश टिकैत की महापंचायत, कहा – ‘जमीन बचानी है तो देश के लुटेरों से लड़ाई लड़नी होगी’

आगरा में राकेश टिकैत की महापंचायत, कहा – ‘जमीन बचानी है तो देश के लुटेरों से लड़ाई लड़नी होगी’

by admin
Rakesh Tikait's mahapanchayat in Agra, said - 'If the land is to be saved, the country will have to fight the robbers'

आगरा। मोदी सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में मोर्चा संभाले बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों की महापंचायत को संबोधित करने के लिए आगरा किरावली के मोनी बाबा आश्रम स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचे थे। किरावली का यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ है। राजकुमार चाहर यहां से भाजपा के सांसद है, हाल ही में भाजपा ने उन्हें किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुना है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा के किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर के गढ़ में भाजपा के खिलाफ जमकर दहाड़े।

जमीन बचानी है तो लड़नी होगी लड़ाई-

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माइक संभालते ही मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राकेश टिकैत ने महापंचायत में कहा कि ‘हमें देश के लुटेरों से लड़ाई लड़नी है। अगर अपनी जमीन बचानी है तो लुटेरों से लड़ाई को तैयार रहे।’ उन्होंने खाप पंचायतों से भी अपील की कि वह इस आंदोलन को और धार देने के लिए दिल्ली कूच के लिए तैयार रहें।

पीछे नहीं हटेंगे किसान-

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब के दौर की वार्ता भी विफल ही होने वाली है। सरकार सोच रही है कि फसल कटाई का समय आ गया है, किसान वापस अपने गांव लौट जाएंगे। हमने भी तय कर लिया है कि जहां फसल कटाई का समय होगा, वहां किसानों की मदद की जाएगी लेकिन इस आंदोलन को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक सरकार का इलाज नहीं हो जाता।

बिल वापसी होने पर ही आंदोलन होगा खत्म

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि किसान एमएसपी पर जो नए बिल बने हैं। उन तीनों कृषि कानून को मोदी सरकार जब तक वापस नहीं लेगी तब तक यह आंदोलन ख़त्म नहीं होगा।

आंदोलन में शामिल होंगे 40 लाख ट्रैक्टर-

मोदी सरकार के कानों तक अपने आवाज पहुंचाने के लिए प्रदर्शन भी जारी रहेंगे, जल्द ही दिल्ली कूच किया जाएगा। दिल्ली कूच करने की अभी तारीख तय नहीं है लेकिन इस बार बड़ा प्रदर्शन होगा और इस प्रदर्शन में लगभग 40 लाख ट्रैक्टर के साथ किसान शामिल होंगे।

युवाओं को जोड़ेंगे मिट्टी से-

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि इस आंदोलन को धार देने के लिए युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। उनका कहना था कि किसान ट्रैक्टर के माध्यम से और युवाओं को खेत की मिट्टी के माध्यम से आंदोलन से जुड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा जो युवा खेत की मिट्टी से जुड़ेगा वह वास्तव में अपनी खेत की मिट्टी के लिए आंदोलन में शिरकत करेगा।

Rakesh Tikait's mahapanchayat in Agra, said - 'If the land is to be saved, the country will have to fight the robbers'

चांदी का मुकुट पहनाया-

किसान महापंचायत को संबोधित करने आए राकेश टिकैत का स्वागत मंच पर किसान नेताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया। राकेश टिकैत ने किसानों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। युवाओं की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंची लेकिन पदाधिकारियों ने सभी को अपने-अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया। 

सुरक्षा के लिए लगाया ड्रोन-

इस कार्यक्रम के दौरान पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरे से महापंचायत स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा था। मैदान में बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। राकेश टिकैत को सुनने के लिए महिलाएं भी महापंचायत में पहुंचीं थीँ। महापंचायत के लिए कार्यकर्ताओं ने नगला बोहरा, बदनपुर, बरनवाई, दूरा समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles