Home » मृतक अधिवक्ता सुनील शर्मा के परिजनों से मिलकर राज्यसभा सांसद ने दी सांत्वना

मृतक अधिवक्ता सुनील शर्मा के परिजनों से मिलकर राज्यसभा सांसद ने दी सांत्वना

by pawan sharma

आगरा। सांसद राज्यसभा नवीन जैन शास्त्रीपुरम स्थित मंगलम आधार में अधिवक्ता सुनील शर्मा की शोक सभा में पहुंचे। शोक सभा में मौजूद परिवारजनों, अधिवक्ताओं व उपस्थित अन्य सामाजिक लोगों के समक्ष अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यह घटना हुई है। निश्चित ही इसमें पुलिस से जल्दबाजी हुई है, मैं मानता हूँ कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि परिजनों को उचित न्याय मिलने में सुविधा हो सके।

शोकसभा के पश्चात मौजूद अधिवक्ताओं अपनी पीड़ा सांसद नवीन जैन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि साथी अधिवक्ता प्रतिदिन कोर्ट आते थे, उनका फोन भी चालू था साक्ष्य भी प्रस्तुत किए जा रहे थे परन्तु आनन फानन में देर रात को ऐसे दबिश देना किस प्रकार उचित था। जिस पर सांसद नवीन जैन ने उनकी पीड़ा को समझते हुए उचित स्तर पर बात रखने का आश्वासन दिया और कहा कि निश्चित रहिए जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होगी।

Related Articles

Leave a Comment