आगरा। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत तासौड के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब खनन माफियाओं की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और खनन से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस को देखकर खनन माफिया अपनी जान बचाने के लिए बालू से भरे ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। पुलिस को अपने पास आता देख खनन माफिया ट्रैक्टर को छोड़कर ही फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि खनन माफिया राजस्थान के राजाखेड़ा सीमा से सटे क्षेत्र से चंबल से अवैध खनन कर रहे थे, इसकी सूचना पर राजस्थान पुलिस ने खनन माफियाओं पर अपनी कार्रवाई की तो खनन माफिया बालू से भरे ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे और यूपी के मनसुख पूरा क्षेत्र में घुस आये। यूपी पुलिस को जैसे ही खनन माफियाओं की सूचना मिली तो क्षेत्रीय पुलिस भी अपने दल बल के साथ पहुंच गए और खनन माफियाओं की घेराबंदी की।
अपने आपको घिरता देख खनन माफिया तेजी के साथ ट्रैक्टर लेकर भागने लगे लेकिन इसी बीच बालू से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। अपनी जान बचाने के लिए खनन माफिया ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।