Home » परिवार सहित अनशन पर बैठे ठेकेदार को जबर्दस्ती उठाया

परिवार सहित अनशन पर बैठे ठेकेदार को जबर्दस्ती उठाया

by admin

फ़िरोज़ाबाद। नगर निगम का एक ठेकेदार कई वर्षो से भुगतान न होने की स्थिति में बीते दिन भूख हड़ताल पर अपने परिवार सहित बैठ गया था। इस ठेकेदार के धरने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट व नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे। नगर आयुक्त ने अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया कि कोई भी भुगतान बकाया नहीं है आप भूख हड़ताल खत्म करे। ठेकेदार की ओर से अनशन खत्म न किये जाने पर नगर आयुक्त ने जबर्दस्ती अनशन खत्म कराते हुए पुलिस के माध्यम से ठेकेदार को घर भिजवाया। इस दौरान ठेकेदार चिल्लाते हुए कहते रहा कि उसका भुगतान नहीं हुआ है और परिवार भुखमरी के कगार पर है।

बताते चलें कि न्यू तिलक नगर निवासी राजबहादुर शर्मा की पत्नी विनीता शर्मा के नाम से ठेका वर्ष 2007 से 2009 के बीच नगर निगम में ठेका उठाया गया था लेकिन अभी तक उसका भुगतान न होने पर ठेकेदार राजबहादुर शर्मा पत्नी व बेटे सहित अनशन पर बैठ गये। राजबहादुर शर्मा का कहना था करीब तीन करोड़ का बकाया है, मकान आदि सब बिक गया, किराये पर आ गये, कर्जदार गाली गलौज करते हैं, ऐसे में क्या करें।

देर रात नगर मजिस्ट्रेट संग नगर आयुक्त विजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने इनके द्वारा दी गयी पत्रावलियों की जांच करते हुये बताया कि तत्कालीन नगर पालिका परिषद द्वारा इनका भुगतान कर दिया गया है, वर्तमान नगर निगम की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

फिलहाल इन्हें पत्रावलियों का स्पष्टीकरण देते हुये समझाया गया है, और भूख हड़ताल समाप्त करने को कहा, न मानने पर बलपूर्वक हटाने की चेतावनी दी गयी। जिसके बाद देर रात परिवार सहित भूख हड़ताल से उठ गये। उन्हें पुलिस के साथ घर भिजवाया गया। राजबहादुर शर्मा का कहना था अगर भुगतान नहीं हुआ तो वे आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment