Home » खेत में तैयार फ़सल पर बारिश का क़हर, किसानों के घर भी टूटे

खेत में तैयार फ़सल पर बारिश का क़हर, किसानों के घर भी टूटे

by pawan sharma

शमशाबाद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसान बेहाल हो गया है। बारिश का कहर क्षेत्र में इस कदर रहा कि किसानों की तैयार खड़ी गोभी की फसल खेतों में गलने लगी है। इसके अलावा तेज बारिश से कई मकानों की दीवारें धराशाई हो गई हैं।

शमशाबाद क्षेत्र में लगभग 10 घंटे से हो रही लगातार बारिश से किसान की धड़कन तेज होने लगी हैं। मूसलाधार बारिश से किसानों की नींद उड़ी हुई है। और तेज बारिश से कई मकानों की दीवारें भी धराशाई हो गई हैं।

आपको बता दें शमसाबाद ब्लाक आगरा जनपद में सब्जियों की फसल की पैदावार में पहले नंबर पर आता है। यहां किसान हरी सब्जियों की पैदावार के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। और दूरदराज बिक्री के लिए ले जाता है। किसान की तैयार खड़ी फसल… गोभी, बैंगन, मूली के अलावा अन्य फसल खेतों में पानी भरा होने से गलने की कगार पर है। किसान सुबह से ही खेतों में भरे पानी को निकालने में जुट गए।

वही शमशाबाद के मोहल्ला गोपालपुरा वार्ड नंबर 24 में चंद्रभान का मकान धराशाई हो गया। और हरसहाय खिड़की लल्ला चक्की वालों की छत बैठ गई। गनीमत रही कि मकान में कोई नहीं था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

शमसाबाद से मनीष शर्मा के साथ श्यामवीर सिकरवार की रिपोर्ट।

Related Articles

Leave a Comment