Home » रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे विभाग में हड़कंप

रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे विभाग में हड़कंप

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन से रवाना हुई मालगाड़ी के डिब्बे कुछ दूरी पर जाकर पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यात्रियों में भी अफरा तफरी मच गयी। घटना की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया की एक जगह पर रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बीच में टूट गया। यह देख रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए। मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण प्लेटफॉर्म एक और दो पर ट्रेनों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक में फ़ैक्चर था इसी कारण से इस ट्रैक से गुजारी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए है। भीषण गर्मी में लगातार ट्रैक की मोनिटरिंग हो रही है फिर भी यह घटना हुई उसकी जांच कराई जायेगी।

मौके पर मौजूद लोगों का को पता चला कि रेलवे ट्रैक में फ़ैक्चर था तो यह जानकार उनका आक्रोश फूट गया। उनका कहना था कि यह तो मालगाड़ी थी इसलिये कोई हादसा नहीं हुआ। अगर सवारी गाडी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हुए थे तो वही रेलवे अधिकारियो ने इस घटना की जांच के लिये जांच टीम का गठन कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment