Home » रेल कर्मचारियों ने ही जाम कर दिया रेलवे ट्रैक, ये है बजह

रेल कर्मचारियों ने ही जाम कर दिया रेलवे ट्रैक, ये है बजह

by pawan sharma

आगरा रेल मंडल में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी गुस्साए रेलवे ट्रैकमैनो ने गेट नंबर 2400 पर पहुँच गए और रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन करने लगे। ट्रैकमैनो के प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का संचालन ठप हो गया।
ट्रैकमैनो के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे और राजकीय रेलवे पुलिस ने गुस्साए ट्रैकमैनो की बातों को सुना और उन्हें शांत करा रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सुरु हुआ। इस दौरान रेलवे पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

मामला मथुरा सेक्शन के 2400 नंबर गेट का है यहां पर ओम प्रकाश नाम का रेलवे कर्मचारी जो कीमैन था उससे रेलवे के द्वारा ट्रैक मैन का काम कराया जा रहा था। रेलवे ट्रैक मैन का काम करते हुए सुबह शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे कर्मचारी ओम प्रकाश को रौंदती हुई निकल गयी। रेलवे कर्मचारी ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। कीमैन से ट्रैकमैन का काम लिए जाने से नाराज ट्रैकमैन घटना स्थल पहुँचे और रेलवे ट्रैक पर जमकर प्रदर्शन किया इस घटना से म्रतक के परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रैकमैनो का कहना था कि ओमप्रकाश की मृत्यु रेलवे की लापरवाही से हुई है। ओम प्रकाश कीमैन था जिसकी ड्यूटी 1800 नंबर गेट पर थी लेकिन उसे 2400 नंबर गेट पर लगाकर ट्रैकमैन का काम लिया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Comment