Home » रेल संरक्षा आयुक्त ने होडल-छाता खंड में तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल किया

रेल संरक्षा आयुक्त ने होडल-छाता खंड में तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल किया

by admin
Railway Safety Commissioner conducted speed trial of third line in Hodal-Chhata section

आगरा। शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा होडल-छाता रेल खंड के मध्य तीसरी लाइन (23 कि.मी.) रेल खंड का स्पीड ट्रायल किया गया।

शुक्रवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा होडल-छाता रेल खंड के मध्य तीसरी लाइन (23 कि.मी.) रेल खंड का स्पीड ट्रायल किया गया। वर्तमान में होडल-छाता खंड की तीसरी लाइन को 100 किलो मीटर/घंटा का अधिकार प्राप्त है। ट्रैक की गति बढ़ाने के उद्देश्य से यह स्पीड ट्रायल किया किया गया। इस ट्रैक पर 125 किमी प्रति घंटा कि रफ़्तार से स्पीड ट्रायल किया गया और उसके माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख की गयी।

ट्रेनों की गति बढ़ने से इस खंड पर गाड़ियाँ के संचालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समयपालन में वृद्धि होगी। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप एवं प्रमुख मुख्य अभियंता एस के मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Comment