नई दिल्ली (01 June 2022)। रेलवे ने दसवीं पास वालों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 5636 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
रेलवे ने दसवीं पास वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया है। बंपर भर्तियां निकाली हैं। आज से इन पदों पर आनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। रेलवे ने इस बावत नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की इस वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।#job
आवेदन प्रक्रिया एक जून 2022 से शुरू हो गई हैं। 30 जून 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। एनएफआर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने का शुल्क सौ रुपये है। आनलाइन पेेमेंट किया जा सकता है। महिलाओं को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। एसटी और एससी उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
ये है क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। या इसके समकक्ष इंटर होना चाहिए। इसके अलावा अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट आईटीआई भी होना चाहिए। अभ्यर्थी जो कि भारतीय रेलवे एनएफआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।