आगरा। भारत सरकार की रेलवे कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले आगरा रेल मंडल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में NCRMU के सारे पदाधिकारियों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
NCRMU के कार्यालय से शुरू हुआ इस विरोध मार्च में यूनियन के सारे नेता और कार्यकर्ता हाथ में लाल झंडा और रेलवे की कर्मचारी विरोधी नीतियों के बैनर-पोस्टर लेकर आगरा रेल मंडल कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार और रेल मंत्री कि कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से उन की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन को बहाल कराना है। उनका कहना था कि इस पेंशन को खत्म कर कर रेलवे विभाग ने सबसे बड़ी मार रेलवे कर्मचारियों को दी है। क्योंकि पेंशन ही रेलवे कर्मचारियों का बुढ़ापे में सहारा होता है।
इसके साथ ही रेलवे यूनियन के नेताओं ने न्यूनतम वेतन की कमियों पर मैट्रिक का सही निर्धारण ना होना, श्रम कानूनों में बदलाव कर्मचारी के हित में ना होना जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा और इस ज्ञापन पर उचित कार्रवाई की भी मांग उठाई।