Home » ‘डॉ भीमराव आंबेडकर के सिंद्धान्तों पर चल रहा है रेलवे विभाग’ – रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप

‘डॉ भीमराव आंबेडकर के सिंद्धान्तों पर चल रहा है रेलवे विभाग’ – रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप

by admin

Agra. आज ऑल इंडिया एस सी/एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन आगरा मंडल द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का 132वां जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। इस अवसर पर आनन्द स्वरूप मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजली दी।

‘शिक्षा सबसे बड़ा हथियार’

इस अवसर पर पन्नालाल सैलानी, गुरूचरन गौतम, बुध सिंह मण्डल सचिव द्वारा डॉ आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा समाज व महिलायों के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों को सभी के सामने रखा। सभी लोगों ने डॉ आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शामिल हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस समय शिक्षा का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। समाज के हर व्यक्ति को इसे समझना होगा और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलानी होगी जिससे उनका बेटा बेहतर शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छा अफसर बन सके। अगर वर्तमान पीढ़ी ने अपने आप को बदल दिया तो भविष्य की पीढ़ी भी स्वयं बदल जाएगी।

लोगों ने कहा कि समाज में कई तरह की बुराइयां है। धीरे-धीरे समाज बदल रहा है। 21वीं सदी में हम रह रहे हैं। इसीलिए छुआछूत जैसे सामाजिक बुराइयां भी खत्म होने की कगार पर है लेकिन यह तभी खत्म हो सकती हैं जब हम एकजुट हो, भाईचारा और आपसी समन्वय बने रहे।

कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। उन्होने कहा कि डॉ. आंबेडकर द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उनके द्वारा बताये गये सिद्धान्त, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे से रहने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ आंबेडकर का जो संविधान था और उनके जो बताए गए मार्ग थे उन पर रेलवे पूरी तरह से चल रहा है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस वीरेंद्र वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आगरा मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment